
घर में मक्खियों का आना मतलब बीमारियों को दावत देना, क्योंकि मक्खियां गंदगी बैठती हैं और फिर इसके बाद खुले खाद्य पदार्थ आदि पर बैठकर उसे दूषित करती हैं. घर की अलग-अलग जगहों पर बैठकर भी बैक्टीरियां फैलाती हैं. मक्खियों की वजह से घर भी देखने में बहुत ही अनहाइजीनिक लगता है. खासतौर पर बरसाती मौसम में मक्खियां बहुत ज्यादा परेशाान कर देती हैं और बीमारियां भी फैलाती हैं. मक्खियां न आएं, इसके लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. हालांकि इसके बावजूद भी कई बार घर में मक्खियां आती रहती हैं, इससे निजात पाने के लिए जान लेते हैं कुछ सिंपल घरेलू नुस्खे.
गर्मियों और मानसून में अगर घर में मक्खियां बहुत ज्यादा आने लगी हैं तो घर में साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ ही खाने को ढक कर रखना और कूड़ेदान को समय पर खाली करना और धोकर रखना जैसी बातें ध्यान में रखनी चाहिए. करना बेहद जरूरी है। खिड़कियों पर जाली लगाना जैसे काम करने चाहिए. फिलहाल हम जान लेते हैं कुछ नेचुरल रिपेलेंट्स के बारे में.
नेप्थलीन की गोलियां
घर में मक्खियां न आएं तो इसके लिए नेप्थलीन की गोलियां आपके काफी काम आ सकती हैं. आप कपड़ों की अलमारी के अलावा भी ये गोलियां घर के कोनों में अलग-अलग जगहों पर डाल दें. इससे कई और कीट-पतंगे भी घर से दूर रहेंगे. इसके अलावा आप इन गोलियों को पीसकर सिरका में मिलाकर इसमें पानी डालकर स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इस घोल को छिड़कने से मक्खियां नहीं आती हैं. खुशबू के लिए किसी एशेंसियल ऑयल की कुछ बूंदे एड कर लें.
नींबू से स्प्रे बनाएं
आप नींबू के रस में नमक और थोड़ा पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर सकते हैं. इसे स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें, जिससे मक्खियां नहीं आएंगी और घर में एक फ्रेश खुशबू भी आएगी.
लाल मिर्च का मिश्रण
एक छोटा चम्मच पिसी लाल मिर्च लें और एक गिलास पानी में मिला दें. इसे जगह-जगह पर छिड़क दें, जिससे मक्खियां और अन्य कीड़े नहीं आएंगे, जैसे चीटियां और उड़ने वाले बरसाती कीट.
तुलसी और नीम
अगर आपको मिर्च से समस्या हो कि ये आंखों में न चली जाएं तो नीम की सूखी पत्तियों और तुलसी के पाउडर या ऑयल को भी यूज कर सकते हैं. इससे आपके घर में बैक्टीरिया, मक्खियां और अन्य कीट नहीं आते हैं.